अधिकारी जिला परिषद सदस्यों के विकास कार्यों की जानकारी शीध्र करें प्रदान : सीमा कन्याल

नाहन, 20 जून (हि.स.)। जिला परिषद सिरमौर की अध्यक्षा सीमा कन्याल ने वीरवार को जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभागों द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सही जानकारी दी जानी चाहिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला परिषद सदस्यों द्वारा रखी गई मांगों व कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला परिषद अध्यक्षा ने कहा कि जिन मदों पर आज चर्चा की जा रही है, उन पर विभाग अधिकारियों द्वारा शीघ्र कार्य किया जाना चाहिए ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

बैठक में जिला दंडाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एल.आर. वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बैठक में 91 मदों पर चर्चा हुई जिसमें 54 पुराने तथा 37 नए मदों पर चर्चा की गई। जिन में अधिकतर सड़क, पेयजल, बिजली, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य व परिवहन से संबधित थे। इन मदों में से अधिकांश का निराकरण संबधित विभागों द्वारा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों द्वारा आम जनमानस की बात अधिकारियों तक पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सदस्यों द्वारा मांगी गई सूचना को संबंधित विभाग शीघ्र जिला परिषद को उपलब्ध कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर