वड़ोदरा स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

अहमदाबाद, 20 जून (हि.स.)। पश्चिम रेलवे के वडोदरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-4 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु 21 जून 2024 से 08 सितंबर 2024 तक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होने वाली ट्रेनें

1) 21 जून से 7 सितंबर 2024 तक ट्रेन 19820 कोटा-वडोदरा एक्सप्रेस छायापुरी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा छायापुरी-वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

2) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09392 गोधरा-वड़ोदरा मेमू छायापुरी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा छायापुरी-वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

3) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09328 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू बाजवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन बाजवा-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

4) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09312 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू बाजवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन बाजवा-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

5. 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09316 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू बाजवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन बाजवा-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

6) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09320 दाहोद-वड़ोदरा मेमू छायापुरी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा छायापुरी-वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

7) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस बाजवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन बाजवा-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

8) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09161 वलसाड-वड़ोदरा पैसेंजर मियागाम करजन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मियागाम करजन-वड़ोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारम्भ) होने वाली ट्रेनें

1) 22 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 19819 वडोदरा-कोटा एक्सप्रेस छायापुरी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन वडोदरा-छायापुरी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

2) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09273 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू बाजवा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-बाजवा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

3) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09391 वडोदरा-गोधरा मेमू छायापुरी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन वडोदरा-छायापुरी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

4) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09327 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू बाजवा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-बाजवा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

5) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09311 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू बाजवा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-बाजवा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

6) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09317 वडोदरा-दाहोद मेमू छायापुरी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन वडोदरा-छायापुरी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

7) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस बाजवा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-बाजवा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

8) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर मियागाम करजन स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-मियागाम करजन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

9) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09495 वडोदरा-अहमदाबाद पैसेंजर वडोदरा के स्थान पर प्रतापनगर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

10) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 09319 वडोदरा-दाहोद मेमू छायापुरी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा यह ट्रेन वडोदरा-छायापुरी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

11) 21 जून से 8 सितंबर 2024 तक ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस बाजवा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा वडोदरा-बाजवा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/आकाश

   

सम्बंधित खबर