बैन्डेल महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय में 10वां योग दिवस मनाया गया

बैन्डेल महात्मा गाँधी हिंदी विद्यालय (उ.मा.) में 10वाँ योग  दिवस मनाया गया
बैन्डेल महात्मा गाँधी हिंदी विद्यालय (उ.मा.) में 10वाँ योग  दिवस मनाया गया
बैन्डेल महात्मा गाँधी हिंदी विद्यालय (उ.मा.) में 10वाँ योग  दिवस मनाया गया

हुगली, 21 जून (हि.स.)। बैन्डेल स्थित बैन्डेल महात्मा गांधी हिन्दी विद्यालय (उ.मा.) प्रांगण में पीओ डी. के. सिंह और योग प्रशिक्षक शशिकांत साव के तत्वावधान में दिनांक 21 जून दिन शुक्रवार सुबह सात बजे 10वां विश्व योग दिवस मनाया गया। प्रातः सात बजे बच्चों द्वारा इलाके में योग के प्रति एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस समारोह में राष्ट्रीय कैडेट कोर, जय हिन्द वाहिनी के कैडेट्स, विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अनेक शिक्षकों ने भाग लिया। योगासन कर छात्र-छात्राओं ने मन, शरीर और समुदाय के लिए योग के लाभों को जाना तथा नियमित योग करते रहने के प्रति अपनी आस्था को जाहिर किया तथा योग के प्रति औरों को भी जागरूक किया। पहली बार विद्यालय के छत पर 85 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा सफेद पोशाक में योगा करना छात्रों के लिए उत्साहवर्द्धक था।

इस अवसर पर हुगली जिलाधिकारी गणतन्त्र दिवस 2024 परेड में भाग लिए छात्राओं को एस आई (मोगरा साऊथ चक्र) सूरज मंडल द्वारा प्रतिभागी सर्टिफिकेट भी दिया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक वी. के. प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन कर समारोह का समापन किया। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर