डकैतों के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

बरपेटा (असम), 22 जून (हि.स. )। बरपेटा जिले के बजाली भवानीपुर पुलिस चौकी अंतर्गत राजाघाट गांव में डकैतों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। डकैतों द्वारा किये गये हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि राजाघाट गांव में स्थित स्टील इंडस्ट्री में प्रवेश कर डकैतों का एक दल मालिक और परिवार के लोगों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। डकैतों द्वारा किए गए हमले में स्टील इंडस्ट्री के मालिक मियां हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे इलाज के लिए बरपेटा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डकैतों द्वारा किए गए हमले में मियां हुसैन के परिवार के अन्य कई लोग घायल हुए हैं । घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना के संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर डकैतों की तलाश शुरू किया है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर