मांगों को लेकर स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने विधायक से की मुलाकात

विधायक से मिलते स्वच्छता पर्यवेक्षक

भागलपुर, 22 जून (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर सुल्तानगंज प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने शनिवार को सुलतानगंज के जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल से उनके आवास पर मुलाकात की। विधायक ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों से ग्रामीण विकास मंत्री से बातचीत कर मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षक मुक्ति सिंह ने बताया कि सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक अपने अपने पंचायत में कार्य कर रहे हैं। लेकिन हम लोगों का बीस हजार रुपया मानदेय नहीं मिलने के कारण हम अपने कार्य करने में असमर्थ हैं। इस लिए हमलोगों को 20 हजार रुपया मानदेय मिलना चाहिए। उक्त मांगों को विधायक प्रो ललित नारायण मंडल के समक्ष रखा।

विधायक ने आश्वासन दिया है कि वो ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से बातचीत कर मनदेय दिलाने की कोशिश करेंगे। वहीं विधायक ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री से बातचीत कर इन लोगों का मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षक अनुरंजन कुमार, गुंजन कुमार, धीरज कुमार मैहरा, अजय कुमार, राजकृत भारती, अमरजीत कुमार, आशीष कुमार, शानु कुमार, अभीषेक कुमार, आलोक, सूरज कुमार, बीरबल कुमार, जितेंद्र कुमार, विपिन कुमार, गौतम मिश्रा सहित अन्य स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

   

सम्बंधित खबर