ग्यारह हजार वोल्ट वाले बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

पूर्वी चंपारण,22 जून(हि.स.)। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार चौक पर शनिवार को ग्यारह हजार वोल्ट बिजली के तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक चंदन दास 33 वर्ष घीवाढार गांव के वार्ड नंबर 3 निवासी बसंत दास का पुत्र था।

जानकारी के अनुसार मृतक घीवाढार चौक पर सुनील केसरी के मकान निर्माण में मजदूरी का काम कर रहा था, जिसके छत के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट की बिजली का तार गुजरा हुआ है। हवा के कारण वह तार लोहे के रड में सट गया। नीचे मजदूर काम कर रहा था। वह तार की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।

थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है।उन्होने बताया कि उनके पास अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिलहाल अनुसंधान जारी है। ।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर