लापता वृद्ध का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला

जौनपुर ,22 जून (हि.स.)। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सरकी रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग के नहर के पास झुरमुट में शनिवार को एक वृद्ध की शव मिलने से हड़कंप मच गया। वृद्ध का शव वहां से गुजरने वाले ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना करते हुए शव की शिनाख्त की।

मृतक वृद्ध की शिनाख्त केराकत के नरहन निवासी शिवमूरत यादव 72 वर्ष के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि मृतक वृद्ध बीते 18 जून को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने आस पास काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। शनिवार की सुबह अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली तो मौके पर जाकर देखा गया। मृतक की पहचान लापता शिवमूरत के रूप में हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/मोहित

   

सम्बंधित खबर