कैबिनेट मंत्री ने मसंदावाला में निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता परखी, अधिकारियों को चेताया

देहरादून, 22 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्रामीणों की लंबी मांग पर मसंदावाला में लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माणाधीन सड़क का शनिवार को निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी। साथ ही अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर चेताया और मसूरी क्षेत्र में सड़क एवं पुल निर्माण कार्य प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती, सहायक अभियंता कपिल कुमार, भाजपा नेता गिरीश उनियाल, नवीन उनियाल आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

   

सम्बंधित खबर