भाजपा विधायक शंकर घोष होंगे विधानसभा में विपक्ष के नए मुख्य सचेतक

कोलकाता, 25 जून (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा विधायक मनोज टिग्गा के लोकसभा चुनाव जीत जाने के बाद अब विधानसभा में विपक्ष की ओर से नये मुख्य सचेतक के नाम की घोषणा की गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भाजपा विधायक शंकर घोष को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष का नया मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है। यह घोषणा अलीपुरद्वार से सांसद चुने गए भाजपा विधायक मनोज टिग्गा के इस्तीफे के बाद की गई है।

शंकर घोष सिलीगुड़ी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, और विधायक के रूप में अपना पहला कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। वे 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले सीपीआई (एम) से भाजपा में शामिल हुए थे।उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का करीबी माना जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर