नशे से लड़ने के लिए प्रशासन उठाय कड़े कदम : युवा राजपूत सभा

Jammu, 26 जून: नशा मुक्ति दिवस पर युवा राजपूत सभा जम्मू कश्मीर ने नशे को समाज से हटाने का सन्देश दिया। युवा राजपूत प्रधान विक्रम सिंह विक्की ने युवाओं को नशे के खिलाफ लड़ी जाने वाली हर लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। विक्की ने कहा कि युवाओं के नशे की चपेट में आने से  जम्मू-कश्मीर के कई परिवार बर्बादी की कगार पर आ चुके हैं। उन्होंने इसी विषय पर लोगों का चुप्पी साधे  रखना चिंता का विषय बताया। 

 
सभा प्रवक्ता विशाल सिंह ने कहा कि जम्मू के साम्बा ज़िले व नेशनल हाईवे से सटे इलाकों में पुलिस प्रशासन अपना कार्य बखूबी कर रहा है किन्तु अब यह नशे का ज़हर शहरों की तरफ बढ़ने लगा है; ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रशासन इस चुनौती का डटकर सामना करेगा। विशाल ने नागरिकों का सामने आकर पुलिस का सहयोग करना भी एक ज़रूरी कर्त्तव्य बताया।

   

सम्बंधित खबर