सांबा जिले में बिजली की अनियमित कटौती ने तोड़े सारे रिकार्ड



विजयपुर।स्टेट समाचार 
 जिला सांबा में बिजली की अघोषित कटौती का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बिजली की अनियमित कटौती ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। समूचे जिले के लोग बिजली की अनियमित कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली की अनियमित कटौती दिन रात जिले के कस्बों, नौ ब्लाकों के आधीन आने वाले ग्रामीणों को रूला रही है। जिले के कस्बों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जारी अनियमित कटौती ने लोगों व किसानों का जीना मुहाल कर दिया है। जिले के सीमावर्ती तहसील रामगढ़ के निवासी मोहन सिंह भट्टी, गुरमेल सिंह, जसपाल सिंह, बलजीत सिंह, मोहन सिंह, रविंद्र सिंह, अर्जुन सिह, आदि ने बताया कि गर्मियों के मौसम में हर वर्ष बिजली की किल्लत की समस्या रहती है पर इस बार समस्या कुछ ज्यादा ही है। बिजली की अनियमित कटौती ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। प्रशासन एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के दावे शैड्यूल के मुताबिक बिजली की कटौती हो रही है। दावों के बाबजूद बिजली की आंख-मिचौली अनियमित कटौती व कम वोलटेज का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जब इस सबंध में विभागीय अधिकारियों से संपर्क करते हैं तो रटा-रटाया जवाब मिलता है रिसीविंग स्टेशनों व ट्रांसफार्मरों पर लोड़ बढ़ गया है। विभाग का एसटीडी विंग फाल्ट निकाल रहा है। फाल्ट निकालते ही आपूर्ती बहाल हो जाएगी। यह सुनते-सुनते लोगों के कान पक गए हैं। आपूर्ती को सुचारू बनाने के अधिकारियों के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिले के लोगों व किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों व बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाते हुए आपूर्ती को सुचारू बनाने की मांग की है।

   

सम्बंधित खबर