महानगर में पार्किंग की समस्या से मिलेगी निज़ात, जेडीए की नजूल भूमि पर होगी पार्किंग की व्यवस्था

बैठक में महानगर की पार्किंग पर मंथन

निवेशकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद स्तरीय अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्य करें

झांसी,30 जून(हि. स.)। विकास भवन सभागार में जिलास्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि महानगर क्षेत्र में कार पार्किंग की समस्या से जूझ रहे उद्यमियों को जल्द राहत मिलेगी, बुंदेलखंड के निवेशकों को क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने में भूमि सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति में अनापत्ति प्रमाण सम्बन्धी समस्याओं का गाइडलाइन के अनुरूप निस्तारण की कार्यवाही समय से पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बाहर से आये निवेशकों की समस्या के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करें। उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा उठाई गई पार्किंग एवं अतिक्रमण की समस्या के निराकरण के लिए आश्वस्त कराते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन के रूट प्लान के माध्यम से पार्किंग की सुनियोजित व्यवस्था की जा रही है, जल्द ही महानगर के विभिन्न के क्षेत्रों में कार पार्किंग की व्यवस्था करते हुए आवागमन को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने मानिक चौक, बड़ा बाजार आदि क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में रेहड़ी एवं ठेले वालों को परेशान न किया जाए।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त योजना से आच्छादन में प्राप्त होने वाली बैंकों की शिकायतों के दृष्टिगत 50 प्रतिशत से कम सीडी अनुपात वाले आवेदनों का ऋण स्वीकृत होने पर सम्बन्धित बैकर्स के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस दौरान उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता बुन्देलखण्ड के चहुंमुखी विकास पर केन्द्रित है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए नई पर्यटन नीति और उद्योग नीति को तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से बुंदेलखंड क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि बैंकर्स अपने कार्यो की स्वयं समीक्षा करें और उद्यमियों को योजनाओं का लाभ दिलायें। निवेश मित्र योजना की समीक्षा करते हुये उन्होने नगर निगम, यूपीडा, यूपीसीडा, जेडीए, विद्युत विभाग, ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट और मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य विभागों को तत्काल ऑनलाइन आवेदन पत्र को निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समयावधि में किए जाने व योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारी कल्याण दिवस पर 26 निवेशको को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन एके सिंह, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, अशोक आनंदानी, धीरज खुल्लर सहित अन्य उद्यमी/व्यापारी एवं व्यापारी संगठन के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम

   

सम्बंधित खबर