बाल कलाकारों ने किया अंधेर नगरी चौपट राजा का शानदार मंचन

- भारतेन्दु नाट्य अकादमी और संस्कार भारती का सफल प्रयास

मीरजापुर, 01 जुलाई (हि.स.)। नगर के लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल के सभागार में हास्य, व्यंग्य नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा का मंचन भारतेन्दु नट्य अकादमी के प्रशिक्षित बाल कलाकारों ने किया। निर्देशन उमेश भाटिया व शिवराम शर्मा ने किया।

कार्यक्रम संयोजक संस्कार भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष डा. गणेश प्रसाद अवस्थी ने कहा कि लुप्त होती नाटय विधा को संरक्षित रखने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने की पहल संस्कार भारती ने की है। अंधेर नगरी प्रसिद्ध साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र का लोकप्रिय नाटक है। नाटक में विवेकहीन और निरंकुश शासन व्यवस्था पर करारा व्यंग्य करते हुए उसे अपने ही कर्मों द्वारा नष्ट होते दिखाया गया है। भारतेंदु नाट्य अकादमी ने प्रतिभावान बच्चों का चयन कर उन्हें तरासने का काम किया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, संरक्षक विश्वनाथ अग्रवाल एवं संस्कार भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर