विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे हैं तृणमूल कांग्रेस के दो विधायक, राज्यपाल से आने की मांग

कोलकाता, 01 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में बराहनगर से जीत दर्ज करने वाली तृणमूल विधायक सायंतिका बनर्जी और भगवानगोला से जीत दर्ज करने वाले रेयात हुसैन के शपथ ग्रहण पर जटिलताएं कम नहीं हो रही हैं। पिछले हफ्ते बुधवार से वे लगातार विधानसभा परिसर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। सोमवार को भी इनका धरना जारी है। दोनों विधायक अपने हाथों में तख्ती लिए हुए हैं और राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस से विधानसभा में आकर शपथ पाठ करवाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि राजभवन के सूत्रों ने बताया है कि राज्यपाल फिलहाल कोलकाता लौटे नहीं हैं। इसलिए उनकी मांगों को मनाना संभव नहीं है।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने पिछले बुधवार को दोनों विधायकों को राजभवन में आकर शपथ लेने को कहा था। लेकिन दोनों इस जिद पर विधानसभा में बैठे रहे कि राज्यपाल को विधानसभा में आना होगा। इतना ही नहीं विधायक ये भी मांग कर रहे हैं कि राज्यपाल विधानसभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को शपथ दिलाने के लिए मनोनीत करें। हालांकि संवैधानिक शक्ति के अनुसार विधायकों के शपथ ग्रहण पर अंतिम निर्णय राज्यपाल का ही होगा। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर