उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल, बीपी हृदय संबंधित बिमारियों का प्रकोप बढ़ा

कठुआ, 01 जुलाई (हि.स.)। बरसात के मौसम की बारिश अकसर मौसम को सुहाना कर देती है लेकिन वही बरसात के मौसम में बारिश के बाद धूप से उमस के प्रकोप से लोग परेशान हो जाते हैं। पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

पिछले एक सप्ताह से कठुआ में लगातार धूप निकलने से उमस बढ़ चुकी है जिससे बच्चे बुजुर्ग बेहाल हो चुके हैं। हालांकि जिले की पहाड़ी तहसील बिलावर, बसोहली, बनी में रोजाना बारिश हो रही है लेकिन मैदानी इलाकों में उमस से लोग परेशान हो गए हैं। बीते चार दिनों से सुबह से ही घने बादल छाए रहते हैं लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने से उमस का प्रकोप और ज्यादा बढ़ जाता है। दोपहर के बाद फिर से बादल छाए रहे लेकिन उमस बरकरार रही। वहीं उमस भरी गर्मी से बचने के लिए स्थानीय लोग कठुआ शहर के बीचोबीच निकलने वाली एकमात्र नहर का सहारा ले रहे हैं। बड़े बुजुर्ग दिन भर पंखे, एसी और कूलर के नीचे बैठकर उमस से राहत ले रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिन तक बीच-बीच में हल्की हल्की बूंदाबांदी होने के आसार बताए हैं लेकिन हल्की बूंदाबांदी से उमस और ज्यादा बढेगी। डाक्टरों के अनुसार उमस भरी गर्मी से बुजुर्ग लोगों के हृदय रोग भी बढ़ जाते हैं। उमस भरी गर्मी से बीपी बढ़ना, हृदय गति रुकना जैसी कई प्रकार की बीमारियों का प्रकोप बना रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर