बिल्डर के घर के बाहर फायरिंग, पुलिस ने नए बीएनएस के तहत दर्ज किया केस

नई दिल्ली, 02 जुलाई (हि.स.)। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के थाना वेलकम इलाके के कबीर नगर में सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने बिल्डर के घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की। गनीमत रही की कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिल्डर का नाम आरिफ बताया गया है। आरिफ परिवार के साथ कबीर नगर की गली नंबर 1 में रहता है।

बिल्डर आरिफ के मुतबिक, कुछ दिनों से उसके पास वसूली की कॉल आ रही थी। उससे 20 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। कॉलर ने अपने आप को समीर बाबा गैंग का सदस्य बताते हुए पैसे न देने पर अंजाम भुगतने धमकी दी थी। उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। उसने धमकी को किसी सिरफिरे की हरकत समझकर पुलिस से भी शिकायत नहीं की। लेकिन जिस तरीके से उनके घर पर फायरिंग की गई है, उससे साफ है उन्हीं बदमाशों ने फायरिंग की है।

फायरिंग की सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित आरिफ के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। पुलिस ने नई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा

308(4)/125/3(5) और 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर