ठाणे में गद्दारों को सबक सिखाएं-आदित्य ठाकरे

मुंबई ,18 मई ( हि स ) | लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार के आज अंतिम दिन आदित्य ठाकरे ने ठाणे में कहा कि शिवसेना से गद्दारी करने वालों को ठाणे में वोट की ताकत से सबक सिखाया जायेगा | महा विकास अघाड़ी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवार राजन विचारे की बाइक रैली का आयोजन शिवसेना नेता, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर ठाणेकर ने राजन विचारे द्वारा आदित्य ठाकरे का स्वागत किया.| आदित्य ठाकरे ने ठाणे में अपील की कि वे शिवसेना के वफादार शिवसैनिक राजन विकारे को विजयी बनायें |

प्रचार के आखिरी दिन राजन विचारे के प्रचार के लिए पूरे ठाणे में बाइक रैली निकाली गई. रैली की शुरुआत धर्मवीर आनंद दिघे के शक्तिस्थलम को नमन कर की गई. रैली में शिव सेना नेता, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे भी आनंद दिघे के समाधि स्थल पर माथा टेककर रैली में शामिल हुए

यह प्रचार रैली . महागिरी मोहल्ला, सिडको, चेंदानी कोलीवाड़ा, अष्टविनायक चौक, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर प्रतिमा, कोपरी गांव, आनंदनगर, गांधीनगर, परबवाड़ी, वागले चेक नाका, रोड नंबर 16, किसान नगर, आईटीआई सर्कल, जय भवानी नगर, अंबिका नगर, ज्ञानेश्वर नगर, लोकमान्य नगर, वर्तक नगर नाका, नितिन कंपनी, लुइसवाड़ी, केबिन, रैली महानगरपालिका चौक, चंदनवाड़ी, रबोडी, वृन्दावन सोसायटी, काशीनाथ घाणेकर, घोड़बंदर, , बालकुम्भ गोकुल नगर, मीनाताई ठाकरे चौक, उथलसर, टेम्बी नाका के पास गुरुवर्य धर्मवीर आनंद दिघे साहेब की प्रतिमा के पास समाप्त हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में महाविकास अघाड़ी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.|

हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र

   

सम्बंधित खबर