बंद शंभू बार्डर को खुलवाने के लिए परिवहन मंत्री ने की केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात

चंडीगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और अंबाला जिला के बॉर्डर पर शंभू में धरने पर बैठे किसानों को समझा कर बॉर्डर को खुलवाने की मांग की।

असीम गोयल ने कहा कि अंबाला जिला के बॉर्डर पर स्थित गांव शम्भू के पास किसानों ने करीब साढ़े पांच माह पूर्व अपना आंदोलन शुरू करके बॉर्डर पर आवाजाही बंद कर दी थी। तब से लेकर अब तक यह बॉर्डर बंद है, जिससे आम लोगों और विशेष कर व्यापारियों को अपना व्यवसाय करने में परशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इन आंदोलनरत किसानों से बातचीत करके इनको बॉर्डर का रास्ता खुलवाने के लिए मनाना चाहिए। इससे जहां आस पास के लोगों को राहत मिलेगी वहीं व्यापारियों को भी अपने काम -काज में आसानी होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवहन मंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और जल्द ही कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

   

सम्बंधित खबर