भारतीय सेना ने नौशेरा में अंतर पंचायत वॉलीबॉल प्रतियोगिता की आयोजित

नौशेरा, 2 जुलाई (हि.स.)। झांगर दिवस के अवसर पर भारतीय सेना ने अंतर पंचायत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में नौशेरा के कई सीमावर्ती गांवों ने भाग लिया।

यह कार्यक्रम ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत आयोजित किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य खेल, शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना और युवाओं में भाईचारा पैदा करना था। प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों की कुल दस टीमों ने भाग लिया। टीमों के बीच कड़े और रोमांचक मुकाबलों के बाद कलाल और कलसियां गांव की टीमें फाइनल में पहुंचीं। कलाल गांव की टीम ने ‘अंतर पंचायत वॉलीबॉल प्रतियोगिता’ का फाइनल जीता।

क्षेत्र के लोगों ने सेना के इस प्रयास की काफी सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

   

सम्बंधित खबर