हाइड्रेन पर बनाये गए अवैध निर्माण ध्वस्त

सिलीगुड़ी, 04 जुलाई (हि.स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम ने हाइड्रेन पर कब्जा कर बनाए गए दुकान को गुरुवार को तोड़ दिया है। सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड स्थित गंगानगर इलाके में निगम ने अभियान चलाकर उक्त दुकान को तोड़ दिया।

निगम सूत्रों के अनुसार, मकान मालिक ने इलाके के हाइड्रेन पर कब्जा कर दुकान बना लिया था। जिसकी शिकायत वार्ड पार्षद को मिलने के बाद निगम को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद निगम की तरफ से दुकान के मालिक को कई बार अवैध निर्माण तोड़ने का निर्देश दिया गया, लेकिन उसने दुकान नहीं तोड़ा। इसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए खालपाड़ा चौकी की पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को तोड़ दिया। उधर, अवैध निर्माण तोड़े जाने पर मकान मालिक ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई इलाकों में हाइड्रेन पर अतिक्रमण करके मकान-दुकानों बनाये गए है। उसे क्यों नहीं तोड़ा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर