निशिथ प्रमाणिक ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की उदयन गुहा की गतिविधियां नियंत्रित करने की अपील

कोलकाता, 17 अप्रैल (हि.स.) । पहले चरण के मतदान से पहले कूचबिहार से भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा की गतिविधियां नियंत्रित करने की अर्जी लगाई है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यह मांग की है कि उदयन गुहा मतदान वाले दिन अपने मतदान केंद्र से दूसरे इलाके में नहीं जा सकें। निशिथ प्रमाणिक का कहना है कि उदयन गुहा हिंसक गतिविधियों का सहारा ले रहे हैं। वह पुलिस कर्मियों को प्रभावित कर रहे हैं और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं। चुनाव वाले दिन अगर उन पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो शांतिपूर्वक मतदान संभव नहीं हो सकेगा। बुधवार को निशिथ प्रमाणिक ने यह पत्र चुनाव आयोग को भेजा है और इस पर तत्काल कदम उठाने की मांग की है। दूसरी ओर उदयन गुहा ने कहा है कि वह खुद ही प्रताड़ित हो रहे हैं और उन पर हमले हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर