लोक अदालत को लेकर जागरूकता रथ रवाना

सहरसा,03 जुलाई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपालजी ने 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय, सहरसा में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारी के तहत बुधवार को रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिला के सूदूरवर्ती गांव - कसबों में जाकर समझौता के आधार पर मुफ्त में अपने मुकदमा को लोक अदालत में समाप्त करा सकते हैं।

न्यायालय के लंबी प्रक्रिया से छुटकारा के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वर्ष में चार बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। रथ भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, बैंक आफ बड़ौदा आदि बैंकों के सौजन्य से उपलब्ध करवायी गए हैं।

रथों के संचालन की व्यवस्था जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज अभिमन्यु कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि ये रथ अलग-अलग सभी प्रखण्डो मे जाकर गांव - गांव में आज से लेकर 12 जुलाई तक लगातार प्रचार - प्रसार कर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय, सहरसा में आने को प्रेरित करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर