आभूषण दुकान में डकैती के मामले में दो गिरफ्तार

हुगली, 03 जुलाई (हि.स.)। हाल में हुगली जिले के चंडीतल्ला में आभूषण के दुकान में हुए डकैती के मामले में हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) के अंतर्गत चंडीतल्ला थाने की पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि घटना के बाद पुलिस के पास जो सीसीटीवी फुटेज था, इसके साथ ही पुलिस ने सोर्स और मोबाइल टावर लोकेशन पर निगरानी शुरू कर दी। इसी दौरान चंडीतल्ला थाने की पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के एक गुप्त ठिकाने से अलग-अलग राज्यों के दो अपराधियों को पकड़ा। पुलिस की इस विशेष जांच टीम का नेतृत्व डीएसपी चंडीतल्ला कुणाल सरकार और चंडीतल्ला थाना प्रभारी जयंत पाल ने किया। गिरफ्तार आरोपितों के नाम तालिब हुसैन और मेहेदी हुसैन हैं। उनके घर मध्य प्रदेश के सेंदुआ और ओडिशा के नोवापाड़ा में स्थित हैं। एसपी ने यह भी बताया कि इस चोरी मामले में उनके स्थानीय लिंकमैन भी हैं। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस उसके आभूषण दुकान से चोरी हुआ सोना बरामद करने का प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर