भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर एसओपी तैयार करने का दिया निर्देश

Uttarakhand is especially alert due to Hathras incident: Karan Singh Nagnyal

देहरादून, 04 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस ने विशेष सतर्कता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों को एसओपी बनाने के निर्देश दिए गये हैं। इस संबंध में एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक ली थी।

डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने गुरुवार को बताया कि सभी जनपदों को भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इन एसओपी के आधार पर पुलिस मुख्यालय राज्यभर के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि भीड़ एनओसी से पूर्व कार्यक्रम स्थल की भलीभांति जांच के लिए सभी थानेदारों को अच्छे से ब्रीफ कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि एडीजी एपी अंशुमान ने जनपदों में हर साल होने वाले सभी मेले, त्योहारों एवं अन्य अवसरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर तैयार कर उसके अनुरूप समय से आवश्यक पुलिस प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही बिना अनुमति के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई को भी कहा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर