गलत इंजेक्शन देने से बालक की मौत का आरोप

आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। खेतासाराय थाना क्षेत्र के ग्यासपुर नोनारी गांव मे बुधवार की रात एक बालक की मौत हो गई।

मुंह में छाला निकलने की शिकायत लेकर गए बालक की झोला छाप चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन देने से मौत हो गयी। पुलिस मृत बालक की मां की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बारा निवासी ऋषभ 6 वर्ष पुत्र रनदीप अपने ननिहाल क्षेत्र के ग्यासपुर नोनारी गांव रह रहा था। बुधवार की शाम ऋषभ मुंह पर छाला निकलने की दवा लेने मानी कलां स्थित झोलाछाप चिकित्सक के दवाखाना गया था। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने ऋषभ को एक इंजेक्शन दिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई तथा मुंह से झाग निकलने लगा । परिजन उसे अन्यत्र ले जा रहे थे तभी रास्ते मे ऋषभ की मौत हो गई। उधर आरोपी चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। देर रात मृत बालक ऋषभ की मां पूनम की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक उदयराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।इस मामले में गुरुवार को कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृत बालक की मां की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध 106 बी एन एस मे मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है । शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम विधिक कारवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम

   

सम्बंधित खबर