कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीटों पर 40 ईवीएम दे गई दगा

- 37 वीवीपैट मशीन भी नहीं कर रही थी कार्य, मतदान में हुई देरी

कानपुर, 13 मई (हि.स.)। चुनाव आयोग मतदान में कोई तकनीकी बाधा न आए इसके लिए पोलिंग रवाना होने से पहले ईवीएम मशीनों को चेक किया जाता है, लेकिन कुछ न कुछ मशीनें गड़बड़ कर ही देती हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा में हो रहे मतदान के दौरान 40 ईवीएम और 37 वीवीपैट मशीन दगा देग गईं। इससे मतदान घंटों प्रभावित रहा और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने फौरन दूसरी मशीनों की व्यवस्था की।

लोकसभा चुनाव- 2024 के चौथे चरण का मतदान जारी है। प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर तैयारियां पूरी होने का दावा किया जा रहा था। लेकिन कानपुर में ईवीएम मशीनों में खराबी आ गई, जिसकी वजह से मतदान काफी देर तक टला रहा। मतदान के लिए पहुंचे लोग काफी देर तक बूथों में इंतजार करते रहे। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों पर 29 ईवीएम खराब हो गई थी। इसके बाद करीब 9 बजे तक 11 और ईवीएम खराब हो गईं, जिससे मतदान बाधित रहा।

पनकी गंगागंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब हो गईं। इसी तरह कैंट 2, बिठूर 4, कल्याणपुर 4, महाराजपुर 11, गोविंदनगर- 2, आर्यनगर 2, किदवईनगर 5, घाटमपुर 5, बिल्हौर में 5 ईवीएम खराब हो गईं। वहीं 37 वीवीपैट भी खराब हो गईं। अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी राजाराम पाल ने ईवीएम खराब होने की जानकारी ट्वीट करके चुनाव आयोग को दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर