छात्रवृत्ति के लिए अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़ें विद्यार्थी

नैनीताल, 4 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल जनपद के कई अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति व अन्य पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को 2023-24 में छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र जिला स्तर पर स्वीकृत होने के बावजूद उनका बैंक खाता आधार सीडेड-डीबीटी सक्षम नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड देहरादून के आईटी सेल से ऐसे छात्र-छात्राओं की सूची प्रेषित की गई है। उन्होंने ऐसे छात्र-छात्राओं से जिनका एनएसपी पोर्टल पर स्टेटस सत्यापित जिला नोडल अधिकारी दर्शा रहा है, एक सप्ताह के भीतर अपने बैंक खाते को आधार से लिंक या सीडिंग डीबीटी एनेबल करने को कहा है। ऐसा न करने पर छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/दधिबल

   

सम्बंधित खबर