रोहतक: मंदिर के ताले तोडक़र दानपात्र से नकदी चोरी, मामला दर्ज

रोहतक, 4 जुलाई (हि.स.)। चमनपुरा स्थित शिवर मंदिर के ताले तोडक़र चोर दान पात्र से नकदी चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। गुरुवार को पुलिस चोराें का पता लगाने में जुटी रही।

पुलिस के अनुसार प्रेम नगर निवासी कवल सिंह ने बताया कि वह शिव मंदिर सेवा समिति चमनपुरा का प्रधान हैं। रोजाना की भांति पूजारी मंदिर के ताले लगाकर शाम को घर चला गया कि पीछे से चोरो ताले तोडक़र मंदिर में रखे दानपात्र से नकदी चोरी कर ले गए। घटना का पता उस वक्त लगा जब सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा तो देखा कि ताले टूटे पड़े है और दानपात्र से नकदी गायब है। कवल सिंह ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसके चलते श्रद्धालुओं में काफी रोष व्याप्त है। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने इस संबंध में कंवल सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

   

सम्बंधित खबर