गुरुग्राम: अतिरिक्त निगमायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

-सिकंदरपुर, खांडसा सहित कई स्थानों पर पूरे कचरे का उठान सुनिश्चित करके सफाई व्यवस्था बेहतर करने के दिए निर्देश

गुरुग्राम, 7 जून (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। स्वच्छता शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों से पूरे कचरे का उठान सुनिश्चित करके सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।

डा. सिंह रविवार सुबह सिकंदरपुर पहुंचे। वहां पर मेट्रो पीलर के पास एकत्रित कचरे को उठाकर चूना आदि डालने के निर्देश सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार को दिए गए। फिर वे खांडसा पहुंचे, यहां पर उन्होंने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार को सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट को जीरो गार्बेज करके यहां पर पर्याप्त सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उनके साथ संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड सहित स्वच्छता शाखा से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

स्वच्छता टीमें विभिन्न सडक़ों, गलियों, ग्रीन बैल्ट, गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों, सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों सहित सभी सार्वजनिक स्थलों की सफाई सुनिश्चित कर रही हैं। नागरिकों को जागरूक करने के लिए भी कई प्रकार की जागरूकता गतिविधियां चल रही हैं। इनमें जागरूकता वैन, नुक्कड़ नाटक, सेमीनार, आरडब्ल्यूए, वार्ड कमेटियों, जोनल सीएससी, मार्केट एसोसिएशन के साथ जागरूकता कार्यक्रम सहित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता संदेश शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर