मावर लंगेट में टूरिस्ट हट की खस्ता हालत का कौन जिम्मेदार

जम्मू, 9 जुलाई (हि.स.)। मावर लंगेट में टूरिस्ट हट के निर्माण पर काफी खर्च करने के बावजूद कई हट खस्ता हालत में हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि अधिकारियों ने इन हट की उपेक्षा की है, जिससे टैक्स देने वालों का पैसा बर्बाद हो रहा है।

मावर लंगेट क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा बनाई गई हट अब बेकार हो चुकी हैं। इस उपेक्षा ने लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सरकार इन झोपड़ियों का रखरखाव नहीं कर सकती है तो इसे क्यों बनाया गया। वे अब इन खस्ताहाल हट की मरम्मत की माँग कर रहे हैं। एडीसी हंदवाड़ा अजीज अहमद राथर ने कहा कि वह इस मामले को संबंधित विभाग के समक्ष उठाएँगे और उम्मीद है कि इस मुद्दे का जल्द ही समाधान हो जाएगा

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर