सोलन में गबन कर फरार हुआ बैंक का पूर्व चेयरमैन गिरफ़्तार

सोलन, 10 जुलाई (हि.स.)। जिला के सुबाथू में स्थित अर्बन कोपरेटिव सोसाइटी में पूर्व चेयरमैन व सेक्रेटरी द्वारा 18 करोड़ से अधिक का गबन किया गया ।

इसका खुलासा वर्तमान चेयरमैन सन्दीप गुप्ता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने से हुआ है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि 5 जुलाई को संदीप गुप्ता चेयरमैन दी सुबाथू अर्बन, एन०ए०टी०सी०एस० जिला सोलन ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि थी । जिसमें कहा गया कि सुबाथू अर्बन एन०ए०टी०सी० को- -ओपरेटिव सोसाईटी के पूर्व चेयरमैन सूशील गर्ग व सेक्रेट्री अमर कश्यप ने सोसाईटी में 18 करोड़ रुपए से अधिक का गबन किया है । उन्होंने कहा कि रिकार्ड की पड़ताल करने पर यह भी सामने आया है कि सूशील गर्ग व अमर लाल कश्यप ने सहकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करते हुए तत्कालीन प्रबन्ध समीति से कोई प्रस्ताव पारित किए बिना अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों व व्यवसायिक सहयोगियों को बिना सिक्योरिटी के तथा लिमिट से अधिक करोड़ों रूपयों का ऋण वितरित किया है । इससे सुबाथू अर्बन एन०ए०टी०सी० को-ऑपरेटिव सोसाईटी को भारी वितीय संकट का सामना करना पड़ा रहा है तथा इनके द्वारा समिति के अभिलेखों में जालसाजी करके लूट की है जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है ।शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस थाना धर्मपुर में धारा 409 भा०द०स० के तहत केस दर्ज किया गया है । आरोपी सुशील गर्ग फ़रार चल रहा है। इस मामले में आरोपी अमर लाल कश्यप पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव ओलगी डा०खा० सुबाथू तह० व जिला सोलन, मुक़दमे के बाद से फ़रार हो गया था और उस ने अपनी गिरफतारी से बचने के लिये दिनांक 8 जुलाई को माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन में अपनी अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, जिसकी सुनवाई के दौरान माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन द्वारा उक्त आरोपी की अग्रिम जमानत की याचिक को खारिज कर दिया गया । जिस पर पुलिस चौकी सुबाथू की टीम द्वारा उक्त आरोपी को गिरफतार किया गया । आरोपी को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा ।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर