ऑर्किड रिसर्च सेंटर में लगी भीषण आग

दार्जिलिंग, 02 जनवरी (हि.स.)। जिले के लालकुठी संलग्न नेशनल रिसर्च फॉर ऑर्किड बांग्लों में मंगलवार सुबह लगी भीषण में पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

स्थानीय लोगों ने आज सुबह नेशनल रिसर्च फॉर ऑर्किड बांग्लों से धुंवा निकलते देखा। देखते ही देखते आग की लपटों में बदल गया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कई अहम दस्तावेज जल गए है। वहीं, नेशनल रिसर्च फॉर ऑर्किड बांग्लों को काफी नुकसान पहुंचा है। यह आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर