पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने का लिया गया संकल्प

नवादा ,02 जनवरी (हि.स.)। जिले में रजौली प्रखंड क्षेत्र के राज शिवाला स्थित बाजार एवं रजौली पूर्वी पंचायत अंतर्गत पचंवा गांव में मंगलवार को मोदी की गारंटी की गाड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ।

भाजपा जिला प्रवक्ता सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने उपस्थित जनसमूह को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की शपथ दिलवाई। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि मोदी सरकार के उज्जवला योजना के तहत लाभुक पचंवा गांव निवासी बेबी खातुन, मनोरमा देवी, शकीला खातून,शांति देवी,अनार देवी को मुफ्त गैस चूल्हा,रेगुलेटर, पाइप,सिलेंडर के साथ मुफ्त गैस कीट वितरण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत वभन टोली निवासी शंभू शरण सिंह,पचंवा गांव निवासी सुधा देवी को दो-दो लाख रुपये का लोन दिया गया।

सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पूरे भारत में मोदी की गारंटी की गाड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ हर गांव,कस्बों में जाकर मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बारिकियों से आम-आवाम को अवगत कराया जा रहा है। जिससे मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत निचले पायदान में खड़े व्यक्ति को मिल सके। इसी क्रम में आज लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें मोदी सरकार के विभिन्न योजना आयुष्मान भारत,उज्जवला,किसान सम्मान निधि,मातृत्व, जन-धन ऐसे भिन्न भिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में प्रत्येक व्यक्ति को कैसे लाभ मिले इसके विषय में कांउटर लगाकर स्थानीय लोगों को अवगत कराया गया।

विकसित भारत रथ का मुख्य उद्देश्य हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये है कि देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच ड्रोन से नैनो यूरिया खाद्य का छिड़काव किये जाने को लेकर डेमो कर दिखाया गया।मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता,पीएनबी के एलडीएम संजीव कुमार दास,संजय कुमार अधिवक्ता, जिला प्रवक्ता सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार,मंडल उपाध्यक्ष मनोज बरहपूरिया, मनीष कुमार,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष विमल राजवंशी,नवीन कंधवे,अमाँवा मंडल अध्यक्ष अजय सिंह,राजु कुमार,कुंदन कुमार, संजय कुमार बंटी सैकड़ों स्थानीय लोग एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर