हिट एंड रन कानून के खिलाफ कठुआ में भी चालकों का फुटा गुस्सा, पेट्रोल पंप के सामने लगी लंबी-लंबी कतारें

कठुआ 02 जनवरी (हि.स.)। हिट एंड रन संबंधित कानूनों के खिलाफ देश भर में बस एवं ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इसी कानून के विरोध में कठुआ में भी बस एवं ट्रक चालकों ने कालीबड़ी में प्रदर्शन कर हिट एंड रन कानून का विरोध किया।

वही चक्का जाम होने की वजह से कठुआ जिले के जगह-जगह पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल की भी कमी हो गई है। सुबह से ही पेट्रोल पंप पर अपने वाहनों में डीजल पेट्रोल भरवाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। वही कठुआ के कालीबाड़ी में ट्रक एवं बस चालकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि हिट एंड रन कानून जो सरकार ने लागू किया है वह गलत है, उन्होंने कहा कि अगर कोई भी चालक किसी को भी कुचल कर भागता है तो उसे 10 साल की सजा और सात लाख का जुर्माना देने का प्रावधान है जोकि चालकों के लिए यह कानून सही नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि इस कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाए, नहीं तो रोजाना चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसका सीधा-सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार कठुआ विक्रम कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम न करने की अपील की। लेकिन प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने-जाने वाले ट्रक चालकों के साथ झगड़ते नजर आए और सहयोग करने की अपील की। वहीं प्रदर्शन के बाद जिले भर के पेट्रोल पंपों पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते पेट्रोल डीजल खत्म होने के डर से जिले भर में पेट्रोल पंप के सामने लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं चक्का जाम होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कठुआ शहर के मुख्य चौक कालीबड़ी और हटली मोड पर सवारियां यात्री वाहनों का इंतजार करती नजर आई।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर