भोपाल: रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर 9 को

भोपाल, 3 जनवरी (हि.स.)। रेल मण्डल में कार्यरत/सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों की वेतन विसंगति, एमएसीपी, वरीयता, पदोन्नति, एरियर्स भुगतान, एचआरएमएस में डेटा सुधार, उम्मीद (यूएमआईडी) आदि संबंधी समस्याओं को जानने एवं उनका त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर इन शिविरों का आयोजन 09 जनवरी को किया जाएगा।

मंडल रेल कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 09.01.2024 (मंगलवार) को मण्डल के भोपाल, इटारसी, नर्मदापुरम, विदिशा, बीना, अशोकनगर, गुना स्टेशन पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उनके वेतन विसंगति, एमएसीपी, वरीयता, पदोन्नति, एरियर्स भुगतान, एचआरएमएस में डेटा सुधार, उम्मीद (यूएमआईडी) आदि संबंधी समस्याओं के निराकर/ सुधार किया जाएगा।

मंडल रेल कार्यालय की ओर से आग्रह किया गया है कि सेवा निवृत्त कर्मचारी उम्मीद (UMID) कार्ड हेतु पेंशनर एवं आश्रित के फोटोग्राफ, आरईएलएस कार्ड, पेंशनर एवं आश्रित के आईडी प्रूफ, अंतिम पेंशन स्लिप, पैन कार्ड अपने साथ लाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे

   

सम्बंधित खबर