ईडी ने कोर्ट में बताया कालीघाट वाले काकू की आवाज के नमूने लिए

कोलकाता, 04 जनवरी (हि.स.)। राज्य के करोड़ों रुपये के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आखिरकार कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र की आवाज के नमूने रिकॉर्ड कर लिया हैं। गुरुवार को न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ में ईडी की ओर से यह जानकारी दी गई है। एक दिन पहले इस मामले में जस्टिस सिन्हा की एकल पीठ में बंद कमरे के अंदर सुनवाई हुई थी। गुरुवार को इस बाबत काकू के अधिवक्ता ने जस्टिस सिन्हा की कोर्ट में आवेदन कर पक्षकार बनने की गुहार लगाई। उन्होंने जानना चाहा कि ईडी ने काकू का बयान दिया है या नहीं। इसके जवाब में ईडी की ओर से बताया गया कि उनकी आवाज के नमूने रिकॉर्ड कर लिए गए हैं।

न्यायाधीश ने अधिवक्ता को परामर्श दिया कि नियमानुसार आवेदन करके पक्षकार बनिए। काकू के अधिवक्ता ने कोर्ट से आवेदन किया है कि फिलहाल कोई भी आदेश देने से पहले उन्हें सूचित किया जाना चाहिए। हालांकि न्यायाधीश ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया। दूसरी ओर ईडी के अधिवक्ता ने कहा कि इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट जल्द सौंपेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर