बारामुला के पट्टन में संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि की सूचना मिलने के बाद चलाया गया तलाशी अभियान

बारामुला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने बुधवार को बारामुला के पट्टन के वानीगाम इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि की सूचना मिलने के बाद यह तलाशी अभियान चलाया गया है।

जानकारी के अनुसार पट्टन के वानीगाम इलाके में आतंकवादी गतिविधि की गुप्त सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वानीगाम और उसके आसपास के इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।

सुरक्षाबलों ने क्षेत्र व उसके आसपास के इलाके में आवाजाही के सभी बिंदुओं पर नाके भी स्थापित कर दिए हैं और हर एक आने-जाने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों का किसी भी आतंकी से सामना नहीं हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर