जींद: आस्ट्रेलिया से भतीजा बता महिला से हड़पे अढाई लाख रुपये

जींद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। अर्बन एस्टेट निवासी महिला के पास फोन कर खुद को आस्ट्रेलिया से उसका भतीजा बताकर अढाई लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को बुधवार काे दी शिकायत में अर्बन एस्टेट निवासी दलेल सिंह की पत्नी ओमपती ने बताया कि उसकी बहन का बेटा विक्की आस्ट्रेलिया में रहता है। उनकी विक्की के साथ समय-समय पर होती रहती थी। 29 मई को उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप काल आई और काल करने वाले ने बताया कि वह विक्की बोल रहा है। उसने बताया कि उसने आस्ट्रेलिया की नागरिकता लेने के लिए फाइल लगाई हुई है। उसको एजेंट को सात लाख 50 हजार रुपये देने हैं और आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर रहा है। यह रुपये एजेंट तक पहुंचा दें। ओमपती ने बताया कि इसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल फोन पर सात लाख 50 हजार रुपये आने का टैक्सट मैसेज आया। उन्होंने सोचा कि उनके बैंक खाते में रुपये आ गए हैं। उसी दिन शाम को ही किसी अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर काल आई और उसने बताया कि वह विक्की का एजेंट बोल रहा है। उसकी पत्नी बहुत ज्यादा बीमार हो गई है आैर उसे एमरजेंसी ढाई लाख रुपये की जरूरत है।

उन्होंने उस पर विश्वास कर एजेंट के बैंक खाते में गूगल पे के माध्यम से अढाई लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फिर से एजेंट का फोन आया और उसने रोते हुए कहा कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है और उससे तीन लाख रुपये और मांगे। तब उसका पोता वहां आ गया और उसने विक्की से वीडियो काल कर के बात करनी चाही, जिस पर आरोपित ने बात नहीं की। इससे उन्हें शक हो गया। उन्होंने विक्की के असल नंबर पर फोन कर बात की तो विक्की ने बताया कि उसने न तो रुपये भेजे और न ही उसके साथ बातचीत हुई। तब उन्हें पता चला कि उनके साथ दो लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर