सोनीपत, 1 नवंबर (हि.स.)। गोहाना के अनाज मंडी क्षेत्र में एक आढ़ती की दुकान से नकदी
चोरी का मामला सामने आया है। आढ़ती धान की तुलाई के लिए बाहर गया हुआ था, उसी दौरान
अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का ताला तोड़कर 72 हजार 600 रुपए चुरा लिए। पुलिस ने मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत जिले में गोहाना की अनाज मंडी में स्थित एक आढ़त की
दुकान से 72 हजार 600 रुपए की चोरी हो गई। दुकान मालिक अंकित ने बताया कि गुरुवार की
सांय वह धान की तुलाई कराने के लिए दुकान से बाहर निकला था। तुलाई के बाद वापस लौटने
पर उसने देखा कि दुकान के अंदर रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 72 हजार
600 रुपए गायब थे।
अंकित ने तुरंत आसपास के लोगों से पूछताछ की और फिर घटना की जानकारी
देवीपुरा पुलिस चौकी को दी। अंकित की शिकायत है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान
में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और पैसे चुरा लिए। गोहना सिटी थाना के एसआई रमेश कुमार ने बताया कि अंकित की
शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना