नैनीताल बैंक ने 60 महिला समूहों को बांटा ऋण

हल्द्वानी, 07 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल बैंक की ओर से नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महिला उद्यमियों के क्षेत्र और देश के विकास में दिए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। बैंक की विभिन्न शाखाओं के अंतर्गत 60 महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किया गया।

एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नैनीताल के सीडीओ अशोक कुमार पांडेय सहित विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण विभाग की वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी, एमबीपीजी के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र सिंह बनकोटी, महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रो. शशि पुरोहित, बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने संयुक्त रूप से किया। प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह न सिर्फ परिवार के लिए अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर रहे हैं, बल्कि समाज और क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक पंत ने बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि भविष्य में भी नारी शक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में बैंक कार्य करेगा। यहां बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय लाल साह, उप क्षेत्रीय प्रबंधक रुचि पंत, पूर्व सभासद गंगा जोशी, भागीरथी देवी, परविंदर कौर, रिचा कुमारी, रेनू शर्मा, उपासना खाती, स्वाती अरजरिया, अंजली वत्स, मनीषा बाफिला, दीपा बिष्ट, कृतिका अग्रवाल, दया मेहता आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर