उप्र में अगले चार दिनों तक रुक-रुक कर होगी बारिश

-कानपुर में सुबह साढ़े आठ बजे तक 80 मिलीमीटर दर्ज की गई वर्षा

कानपुर, 01 जुलाई (हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक रुक-रुककर बारिश की संभावना है।

उन्होंने बताया कि कानपुर में सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 80 मिलीमीटर वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज की जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि एक ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र में बनी हुई है। इसकी वजह से रुक-रुककर बारिश की गतिविधियां अगले तीन से चार तक पूरे उत्तर प्रदेश में चलने की संभावना है। इसी के साथ ही साथ कहीं-कहीं भारी बारिश और अति भारी बारिश की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर