67वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ

उज्जैन, 07 जनवरी(हि. स.)। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 67वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता 8 जनवरी से भारत माता मंदिर के पास स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर महाकालपुरम में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार 8 जनवरी को दोपहर 3 बजे सरस्वती शिशु मन्दिर महाकालपुरम में होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के 14 राज्यों के लगभग 450 विद्यार्थी एवं उनके ऑफिशियल्स सहभागिता करेंगे। प्रतियोगिता अन्तर्गत बालक एवं बालिका वर्ग के 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग के खिलाड़ियों के मलखम्ब के मुकाबले होंगे। क्लस्टर स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी 8 एवं 9 जनवरी को उज्जैन में विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने व नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार एवं लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर,उज्जैन में सोमवार और मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. विभा शर्मा ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम का उद्घाटन आज 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर में होगा। विज्ञान प्रदर्शनी में संभाग के आगर, शाजापुर, देवास एवं उज्जैन के लगभग 300 प्रतिभागी विद्यार्थी एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षक सहभागिता करेंगे।

हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल/नेहा

   

सम्बंधित खबर