रक्तदान से नहीं आती कमजोरी, बीमारियों से सुरक्षित रहता है व्यक्ति
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
- स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सात रक्तवीरों ने किया रक्तदान
मीरजापुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीसाई परिवार सेवा संगठन की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मंडलीय चिकित्सालय के रक्तकेंद्र पर शुक्रवार को आयोजित किया गया। यहां पर 10 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और सात ने रक्तदान किया।
श्रीसांई परिवार सेवा संगठन के अध्यक्ष शुभम गुप्ता ने रक्तवीरों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। दान किया गया रक्त किसी का अमूल्य जीवन बचा सकता है। सभी को वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि ऐसा करने वाला व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है।
डॉ. अभिषेक टंडन ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जनसम्पर्क आधिकारी रामकुमार गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को सार्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया। रोहित, त्रिभुवन, अनुराग मालवीय, आयुष मालवीय, संजय सिंह, बलिराम सिंह, चंद्रकांत सविता ने रक्तदान किया। मेडिकल टीम में पीयूष कांत सिंह, अभीषेक सिंह, राम सजीवन मौर्या का रक्तदान संचालन में विशेष सहयोग रहा। इस दौरान अमित गुप्ता, रिजवान अंसारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा