कठुआ में वंदे भारत ट्रेन ना रुकने के विरोध में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कठुआ 09 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी कठुआ इकाई ने कठुआ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन ना रुकने के विरोध में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के खिलाफ रेलवे स्टेशन कठुआ का घेराव कर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज डोगरा सहित अन्य कार्याकताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पिछले दस सालों से कठुआ की आवाम के साथ झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते 30 दिसंबर से कठुआ में वंदे भारत का स्टाप होने की घोषणा की थी और रेलवे स्टेशन पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। केंद्रीय मंत्री 30 दिसंबर को वंदे भारत ट्रेन में बैठकर कठुआ पहुंचे थे और आवाम को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे। वहीं स्थानीय लोगों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया था। लेकिन 30 दिसंबर को मात्र 2 मिनट के लिए वंदे भारत जरूर रुकी लेकिन उसके बाद आज 10 दिन से कोई भी वंदे भारत ट्रेन कठुआ स्टेशन पर नहीं रुकी। उन्होंने कहा कि जितेंद्र सिंह पिछले 10 सालों में कठुआ की जनता के साथ झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हीरानगर में इंटरनेशनल स्टेडियम की बात की थी लेकिन आज तक कोई भी इंटरनेशनल स्टेडियम हीरानगर में नहीं बनाया गया, लोगेट मोड के समीप हाईवे विलेज की घोषणा की थी लेकिन मात्र उद्घाटन किया गया जबकि जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं हुआ। महंगाई, रोजगार, दस दस लाख, जुथाना पुल, भारत संकल्प यात्रा जैसे कई झूठ बोलकर कठुआ की आवाम को बेवकूफ बनाया जा रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी कदापि बर्दाशत नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांगेस पार्टी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से कंटीली तारे लगाकर उनके प्रदर्शन को विफल करने का प्रयास किया है लेकिन आगामी 3 महीने के बाद जब लोकसभा के चुनाव होंगे उस वक्त बीजेपी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस पाटी के अन्य विरष्ठ नेताओं में पवन शर्मा, नरेंद्र खजुरिया, योगराज, रविंद्र सिंह, विशु अंडोत्रा, राजेश कुमार, बलबीर सिंह, राजकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर