चिरांग में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार पुलिस सब-इंस्पेक्टर

तामुलपुर (असम), 10 जनवरी (हि.स.)। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय, असम के अधिकारियों ने मंगलवार की रात शिकायतकर्ता से उसके वाहन छोड़ने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में एक पुलिस उप-निरीक्षक (यूबी) को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में चिरांग के ढालीगांव टाउन आउटपोस्ट के सब इंस्पेक्टर (यूबी) चिंटू दास को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर