एनसी हिल्स काउंसिल चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू

डिमा हसाओ (असम), 12 जनवरी (हि.स.)। कड़ी सुरक्षा के बीच आज एनसी हिल्स ऑटोनॉमस काउंसिल चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि बीते 8 जनवरी को यहां मतदान हुआ हुआ था। वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हुई। पहले रुझान के अनुसार भाजपा दो सीटों पर आगे चल रही है। ज्ञात हो कि कुल 28 निर्वाचन क्षेत्रों में से 22 पर मतदान हुआ था, क्योंकि छह उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए थे। राज्य चुनाव आयोग ने 280 मतदान केंद्रों में से 100 को ''संवेदनशील'' और 27 को ''अति संवेदनशील'' घोषित किया था।

मतदान अधिकारियों की तैनाती दो चरणों में की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और पुलिस कर्मियों सहित सभी कर्मी हर स्तर पर चुनाव प्रक्रिया के लिए मौजूद रहें। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने भाजपा के प्रति मतदाताओं के समर्थन की वकालत करते हुए सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने, कनेक्टिविटी में सुधार और पहाड़ी जिले को पर्यटन स्थल में बदलने के वादों पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर