बोको के नामशांतिपुर में जंगली हाथी के हमले में एक की मौत

कामरूप (असम), 10 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के बोको नामशांतिपुर में जंगली हाथियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनिल राभा (43) के रूप में हुई है। मृतक राभा कताबाड़ी गांव का निवासी है।

वन विभाग के मुताबिक अपने झुंड से भटककर नामशांतिपुर के रिहायसी इलाके में पहुंचे हाथी को ग्रामीण खदेड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी राजेंद्र मराक के घर के परिसर में हाथी ने अनिल राभा पर हमला कर दिया। इससे अनिल राभा की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि घटना की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

उल्लेखनीय है कि गत रविवार को भी बरखाल में हाथी के हमले में कमलेश्वर बोड़ो नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बावजूद इसके वन विभाग ने हाथी को भगाने के लिए कोई उपाय नहीं किए। वन विभाग की अनदेखी से लोगों को के बीच दहशत पैदा कर दिया है। हाल के दिनों में पश्चिम कामरूप वन प्रभाग क्षेत्र में हाथी-मानव संघर्ष में वृद्धि हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर