केंद्रीय पर्यटन व आयुष मंत्री ने ''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' के अवसर पर वसई में किया दौरा

मुंबई,10 जनवरी (हि. स.)। भारत का संतुलित विकास कर हर तत्व को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का सपना लेकर पीएम चल रहे हैं।इसी उद्देश्य से ''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' की स्थापना की गई है। इसके जरिए सरकार का इरादा बुनियादी जरूरतों से परे कई योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है।हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को पूरा करने और अपने देश का स्वर्ण युग वापस लाने का प्रयास करना चाहिए।''''यह बयान केंद्रीय पर्यटन और आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक ने दिया।केंद्रीय पर्यटन और आयुष मंत्री ने ''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' के अवसर पर सोमवार (8 जनवरी, 2024) को वसई में खोचिवड़े ग्राम पंचायत का दौरा किया।इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित गतिविधियों एवं योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा किये गये उपायों की समीक्षा की।इसके बाद आयोजित कार्यक्रमों में नागरिकों का मार्गदर्शन किया गया।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,रमाई आवास घरकुल योजना, निर्माण श्रमिक योजना और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जैसी विभिन्न योजनाओं को सरकार के माध्यम से जमीनी स्तर के लोगों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है।उसके माध्यम से देश के करोड़ों लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया जा रहा है। ''प्रधानमंत्री स्वनिधि'' जैसी योजनाओं से देश के करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार पाने में मदद मिली है,आज साढ़े तेरह करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गये हैं। यह सब इसलिए संभव हो सका क्योंकि देश को नरेंद्र मोदी जैसा निस्वार्थ प्रधानमंत्री मिला।इसलिए हम सबको मिलकर ''विकसित भारत संकल्प यात्रा'' के माध्यम से लागू की गई योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करना चाहिए।केंद्रीय पर्यटन एवं आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक ने आखिरकार ऐसी उम्मीद जताई। इस कार्यक्रम में सांसद राजेन्द्र गावित,सरपंच मेघा फाटक,विकास अधिकारी संगीता भांगरे,भाजपा जिलाध्यक्ष महिंद्रा पाटील, वसई विधानसभा प्रमुख मनोज पाटील,नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक,मंडल अध्यक्ष नंदकुमार महाजन, ग्रामपंचायत सदस्य व साथ ही शासकीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर