बीट पुलिस अधिकारी की समाज के अंतिम पंक्ति तक हो पहुंच : अखिल कुमार

कानपुर,10 जनवरी (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बुधवार को एक नयी पहल शुरू करते हुए जन सेवा जन भागीदारी बीट पुलिस अधिकारी को जिम्मेदारी दी है। इसमें शहर की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए बीट पुलिस ऑफिसर को कार्य में लाया गया है।

पुलिस कमिश्नर ऑफिस सभागार में पुलिस कमिश्रर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति जैसे ठेले वाले, पान की दुकान, गोलगप्पे बेचने वाले, रेहड़ी पटरी वालों से बातचीत की गयी। इसमें यह देखा गया कि इनमें से कोई भी अपनी बीट पुलिस अधिकारी को नहीं जानता है।

बीट पुलिस अधिकारी की इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य बीट पुलिस अधिकारी को राजस्व विभाग के लेखपाल की तरह आम जनता के बीच सम्पूर्ण रूप से कार्य में निपुण बनाना है और उसको उसी प्रकार का महत्वपूर्ण एवं विशिष्ट पहचान बनाकर फरियादियों की सुनवाई करनी होगी।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी बीट पुलिस अधिकारी अपनी बीट पर जिम्मेदारी से कार्य करेंगे। इसके साथ ही इसका फीडबैक भी देंगे, जिससे शहर की कानून व्यवस्था, अपराध, अतिक्रमण, ट्रैफिक आदि व्यवस्थाओ में सुधार होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर