सिविल सेवा कोचिंग के लिए प्राक्चयन परीक्षा अब 14 जुलाई को

रायपुर, 1 जुलाई (हि.स.)।छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कराने के लिए पात्र अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्राक्चयन परीक्षा अब 14 जुलाई को ली जाएगी।पहले यह परीक्षा 30 जून को होना था।

उल्लेखनीय है कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने के लिए प्रदेश के संभागीय मुख्यालय स्तर पर 30 जून 2024 को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित किया गया था। उक्त दिवस पर प्री.बीएड. और प्री. डीएलएड की परीक्षा होने के कारण विभाग द्वारा आयोजित प्राक्चयन परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करते हुए प्राक्चयन परीक्षा की तिथि अब 14 जुलाई (रविवार) को निर्धारित किया गया है। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की कोंचिग के लिए प्राक्चयन परीक्षा अपरान्ह 12.00 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

   

सम्बंधित खबर